प्रयागराज, उमेश पाल हत्याकाण्ड में सदाक़त खान गिरफ़्तार – रमित शर्मा, पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से हुई गिरफ्तारी – रमित शर्मा सदाक़त खान को एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया – पुलिस कमिश्नर मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में ही रची गई थी उमेश पाल की हत्या की साजिश – सीपी प्रयागराज सदाक़त खान एलएलबी का छात्र है, पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं – रमित शर्मा मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साज़िश रचने और साज़िश कर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं – सीपी सदाक़त खान ने हॉस्टल कमरे के सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की, भागने के चक्कर में सदाक़त खान डिवाइडर से टकराकर गिर गया है, जिस के चलते उसे चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है – रमित शर्मा आरोपियों पर ईनाम घोषित किया गया है – रमित शर्मा 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अरबाज़ पर 50 हजार का ईनाम अरबाज़ के पिता आफ़ाक़ अतीक़ अहमद के ड्राईवर हुआ करते थे Post navigation UP : IAS तबादले प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड – इनकाउंटर की विस्तृत जानकारी