उन्नाव- आज दिनांक 15.03.2025 को समय करीब 13.15 बजे थाना कोतवाली सदर पुलिस को सूचना मिली कि शरीफ पुत्र अयूब उम्र करीब 48 वर्ष नि0 कासिमनगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव की मृत्यु की सूचना मिली। सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर पूछताछ की गई तो प्रकाश में आया कि मृतक शरीफ उपरोक्त आटो से उन्नाव की तरफ से अपने घर आ रहे थे, तभी समय लगभग 12:00 बजे मोहल्ला काशिफ अली सराय चुंगी थानाक्षेत्र कोतवाली सदर उन्नाव के पास होली खेल रहे किसान सविता उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र लल्लन, मुन्नू पुत्र रामसेवक उम्र करीब 47 वर्ष, अमरपाल पुत्र बिंदलाल उम्र 45 वर्ष एवं अन्य 04/05 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ऑटो को रोक कर शरीफ उपरोक्त को रंग लगाने का प्रयास किया गया, मृतक बचने के लिए भागा तभी अचानक से गिर कर मृत्यु हो जाना प्रकाश में आया है। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-15-at-8.42.21-PM.mp4 आज दिनांक 15.03.2025 को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत घटित घटना मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संदर्भ में श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा दी गई बाइट https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-15-at-9.04.58-PM.mp4 Post navigation उन्नाव: सदर तहसील में नाबालिकों से भी कराया जाता है काम पति-पत्नी के 22 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी