कल दिनांक 30.01.2023 को गणेशी लोध पुत्र स्व0 हीरा लाल लोध उम्र करीब 45 वर्ष जाति ओबीसी निवासी कर्मी बिजिलामऊ थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी है। हत्या की सूचना पर थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पीएम कराया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव पर मु0अ0स0 51/2023 धारा 143/147/148/149/302 भादवि बनाम 01. दद्दन सिंह उर्फ कन्धईया पुत्र हवलदार 02. नरेश पुत्र लल्लतू 03. अंकित पुत्र विश्मभर 04. अमित पुत्र विश्मभर 05. रानू सिंह भांजा दद्दन सिंह पुत्र अज्ञात 06. शिवा पुत्र पप्पू 07. पिन्टू पुत्र बिजलाल 08. आकाश भांजा दद्दन पुत्र अज्ञात निवासीगण अज्ञात पंजीकृत किया गया है। नामित अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व साक्ष्य संकलन के आधार पर टीमेंं गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के प्रयास किए जा रहे है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । Post navigation उन्नाव : लोकायुक्त ने मौरावा चेयरमैन को भेजा पत्र, चेयरमैन की संपत्ति की होगी जांचउन्नाव : उन्नाव : अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधि0/कर्म0गणों को भावभीनी विदाई दी गई