उन्नाव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया है कि विपणन विकास सहायता कार्यक्रम (एस0सी0एस0पी) के अन्तर्गत अरोरा रिसार्ट, उन्नाव में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्ृतत रूप से उपस्थित लोगों को बताया तथा आत्मनिर्भर बनने पर बल दिया उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता तभी होगी जब आप लोगों में से अलग-अलग प्रकार के उद्योग विभाग की योजनाओं में लाभ लेकर स्थापित कर सके। उद्योग लगने से सैकडों व्यक्तियों को रोजगार मिल सकता है तथा परिवार की आमदनी बढाई जा सकती है। इस मौके पर उपस्थित डा0 मुकल तिवारी उप निदेशक कृषि प्रसार, श्री कुलदीप मिश्रा जिला कृषि अधिकारी, श्री सुनील वर्मा अग्रणी जिला प्रबन्धक तथा श्रीमती नीलम सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी ने लोगों को उद्योग लगाने के लिये प्रेरित करते हुये अपना अनुभव लोगों के बीच रखा तथा कहा कि स्वरोजगार करने के लिये सरकार द्वारा तीनों योजनायें इस लिये चलाई जा रही है कि सभी लोग अपना-अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने। क्योंकि सभी को नौकरी नहीं दी जा सकती हैं, लेकिन उद्योग स्थापित कर रोजगार दिया जा सकता है। बैंक से ऋण प्राप्त होने पर उद्यमीं पर ज्यादा बोझ न पडे इसी कारण से सरकार द्वारा एकमुश्त सब्सिडी व ब्याज की अदायगी भी अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से की जा रही है। श्री अशोक गुप्ता (उद्यमी) जिन्होने विभाग द्वारा ऋण लेकर कोल ब्रिकेट निर्माण का उद्यम स्थापित किया है। उन्होने अपना अनुभव लोगों के साथ साझा कर लोगों को उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर अधिक संख्या में लोगों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *