प्रधानमंत्री के मन की बात के प्रसारण में व्यक्त किए गए विचारों ने शिक्षा में बदलाव के लिए वाले राष्ट्र के समक्ष निर्धारित महान लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान दिया है शिक्षा मंत्रालय ने मन की बात में व्यक्त किए गए प्रधानमंत्री के विचार और दूरदर्शिता से प्रेरित होकर कई पहल की हैं मन की बात ने समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग राष्ट्रहित के लिए निर्धारित महान लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान के लिए प्रेरित हुए हैं। 3 अक्टूबर, 2014 को शुरू हुई मन की बात भारत के प्रधानमंत्री का एक बहुत लोकप्रिय कार्यक्रम है जिसने पिछले नौ वर्षों में प्रसारण की 100 कड़ी पूरी की हैं इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश को बेहतर बनाने के लिए सैकड़ों विभिन्न मुद्दों को उठाया है। ये सभी मुद्दे गहन अनुसंधानों और देश भर के विभिन्न हितधारकों और विभिन्न विषयों में कार्यरत विशेषज्ञों से मिले विशेष फीडबैक पर आधारित हैं। मन की बात के माध्यम से उन्होंने देश के सामने विभिन्न शैक्षिक पहलुओं सहित चिंताओं को तथ्यों और आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया है और इसके लिए जन समुदाय की उत्साही प्रतिक्रिया मिली है। मन की बात कार्यक्रम ने समाज के सभी वर्गों को प्रभावित किया है और वे राष्ट्रहित के समक्ष निर्धारित महान लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान देने के लिए प्रेरित हुए हैं। आज 30 अप्रैल, 2023 को मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रसारण हुआ। इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए भारतीय शिक्षा प्रणाली के बदलाव में सरकार के शिक्षा मंत्रालय और विभिन्न स्वायत्त संस्थानों द्वारा शुरू की गई पहल की झलक दिखाई देती है। शिक्षा मंत्रालय ने कला उत्सव के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत कलात्मक प्रतिभाओं की पहचान की है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय योग ओलंपियाड, पारंपरिक भारतीय खिलौनों और खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में खिलौना-आधारित पद्धति को प्रोत्साहित करने, परीक्षा पे चर्चा और निपुण भारत जैसी कई पहल की हैं। स्कूलों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय, डिजिटल शिक्षा के लिए एनडीईएआर, मनोदर्पण और सहयोग, प्रधानमंत्री ई-विद्या, स्वयंप्रभा चैनल और कई अन्य कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के शिक्षाविद और प्रोफेसर भी ऐसे विचारों से प्रेरित थे। प्रधानमंत्री शिक्षाविदों के संज्ञान में ये विचार लाए और उन्हें मूर्त रूप देने के लिए कई पहल की। मन की बात की छियासठवीं कड़ी में, प्रधानमंत्री ने देश के पारंपरिक खेलों और खिलौनों को बढ़ावा देने का आह्वान किया और खिलौना उद्योग की गुणवत्ता और सस्ते खिलौनों (प्लास्टिक से बने) के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव संबंधी मुद्दों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी। जून और जुलाई 2020 की पिछली कड़ी में उन्होंने पहले ही लोकल के लिए वोकल की अवधारणा पर बल दिया और राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान घर में ही पारंपरिक खेलों पर ध्यान देने को कहा, ताकि कोविड संक्रमण से बचाव के साथ-साथ पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों का ध्यान आकृष्ट हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी आनंदपूर्ण शिक्षा पर बल दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और दो साल के अंतराल में खिलौना आधारित शिक्षण के माध्यम से भारतीय खिलौनों को बढ़ावा देने का संदेश घर-घर तक पहुंच गया। स्कूल प्रणाली में पारंपरिक खिलौनों का स्थान, शिक्षा की नीव के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क और स्कूली शिक्षा के लिए ड्राफ्ट नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क, फाउंडेशनल स्टेज के लिए शिक्षण सामग्री स्कूल के सभी चरणों और विषयों के लिए खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र की पुस्तिका, अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सेमिनार और वेबिनार, खिलौना हैकथॉन, स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय खिलौना मेला शामिल हैं। इनमें 2020 से कला उत्सव में स्वदेशी खिलौनों और खेलों की एक अलग श्रेणी शामिल है, इसमें दो सौ लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। बुनियादी और माध्यमिक चरणों के लिए निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल लाया गया जहां 21 लाख से अधिक शिक्षकों ने खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र का मॉड्यूल शामिल किया है। ये स्कूली शिक्षा में एनसीईआरटी और अन्य संस्थानों द्वारा की गई कुछ महत्वपूर्ण पहल हैं, प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप स्कूल की गतिविधियों और कक्षा प्रणाली में पारंपरिक भारतीय खेलों और खिलौनों को शामिल किया गया है। मन की बात के अपने कई प्रसंगों में, प्रधानमंत्री ने प्राचीन काल से मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योग के अभ्यास की परंपरा को महत्वपूर्ण बताया है और 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून का दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न आयु समूहों के वास्ते स्कूलों के लिए राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का प्रस्ताव रखा और एनसीईआरटी 2016 से इस 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। तीन साल तक कोविड महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो सका और इसके स्थान पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। छठी से बारहवीं कक्षा के 10-18 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों छात्र स्कूल, जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं से राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचते हैं। अब तक सोलह सौ से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले चुके हैं। इस प्रकार, बहुत बड़ी संख्या में स्कूल और छात्र इस आयोजन के विभिन्न स्तरों में भाग लेते हैं। मन की बात का लोगों पर यह प्रभाव पड़ा है। प्रधानमंत्री को देश के लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण विशेष रूप से बच्चों की कल्याण की सर्वदा चिंता रही है। उन्होंने मन की बात प्रसारण के माध्यम से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित तनाव, परीक्षा के दबाव, साथियों और माता-पिता के दबाव के बारे में कई मुद्दों को उठाया। मंत्रालय ने कई सिफारिशें और पहल की हैं जिनमें परीक्षा पे चर्चा और मनोदर्पण बहुत प्रभावी कार्यक्रम हैं। परीक्षा पर चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जहां परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए वे छात्रों को संबोधित करते हैं और मनोदर्पण के तहत जुलाई 2020 से कई गतिविधियां चल रही हैं, ताकि परिवारों को मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक संबल दिया जा सके। यह विद्यार्थियों, माता-पिता और शिक्षकों के लिए 24×7 हेल्पलाइन है, जो छात्रों के कल्याण की बढ़ती मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं को दूर करने और पूरे विद्यालय प्रणाली में मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ बनाने के लिए लाई गई है। मनोदर्पण के वेबपेज में छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों के लिए सलाह और दिशानिर्देश, परामर्शदाताओं की निर्देशिका (स्कूल और कॉलेज/विश्वविद्यालय दोनों स्तर पर लगभग 350 परामर्शदाता) के साथ-साथ अन्य सहायक सामग्री शामिल हैं। छात्रों और शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति और उनके सामने आने वाली समस्याओं का पता लगाने के लिए नियमित साप्ताहिक ऑनलाइन बातचीत सत्र आयोजित किए जाते हैं और मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है। कोविड महामारी के दौरान कई राष्ट्रव्यापी डिजिटल शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसमें सरकार के साथ-साथ कई राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों जैसे एनसीईआरटी, सीबीएसई, यूजीसी, इग्नू और एनआईओएस आदि ने भी अपनी महत्वपूर्ण भमिका निभाई। प्रौद्योगिकी के अधिकतम उपयोग ने गुणवत्ता को पूरा करने में योगदान दिया है और करोड़ों बच्चों की निर्बाध शिक्षा का समर्थन करने के लिए निष्ठा, ई-पाठशाला, एनआरओईआर, निपुण भारत अभियान, पीएम ई-विद्या, स्वयंप्रभा, दीक्षा आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा मुहैया कराई गई। प्रतिदिन विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ौत्तरी हुई और कार्यक्रमों की लोकप्रियता बढ़ती रही। आरआईई मैसूरु ने एक शोध किया जिसमें डिजिटल संसाधनों के उपयोग पर विद्यार्थियों और शिक्षकों के विचारों को शामिल किया गया। अध्ययन में कहा गया है कि 77 प्रतिशत छात्र-शिक्षक प्रधानमंत्री के मन की बात के बारे में जानकारी रखते हैं, और वे इस कार्यक्रम को शिक्षण, प्रशिक्षण और विषय सामग्री में भी उपयोगी पाते हैं। अध्ययन में पाया गया कि ई-पाठशाला के संबंध में 81 प्रतिशत, दीक्षा के लिए 78 प्रतिशत, स्वयं के लिए 78 प्रतिशत, निष्ठा के लिए 52 प्रतिशत, एनआरओईआर के लिए 38 प्रतिशत और स्वयं प्रभा के बारे 36 प्रतिशत छात्र और शिक्षक जागरूक है। निपुण भारत मिशन नई शिक्षा नीति 2020 के बाद एक प्रभावी शिक्षण पद्धति साबित हुई है। शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी द्वारा शुरू किए गए कुछ प्रारंभिक कार्यक्रमों के बारे में संकाय के सदस्यों ने शोध किया है और भारतीय शैक्षिक समीक्षा (आईईआर) का एक विशेष अंक, एनसीईआरटी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में से एक, अप्रैल, 2023 में प्रकाशित किया गया है। ‘मन की बात’ का प्रभाव विषय पर दस शोध पत्र हैं इनमें से तीन अंग्रेजी में, दो-दो मराठी, गुजराती और कन्नड़ में और एक उड़िया में है। Post navigation मुंबई के राज भवन में मन की बात की 100वीं कड़ी की विशेष स्क्रीनिंग रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 1 से 3 मई मालदीव की यात्रा पर