समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले उन्नाव जिले का बड़ा राजनीतिक परिवार अपनी अंतरात्मा की आवाज जल्द सुन सकता है गौरतलब है समाजवादी पार्टी जहां एक तरफ PDA का नारा दे रही है वही हाल ही मे हुए पंचायत चुनाव में P(पिछड़ा) और D (दलीत) बाहुल्य क्षेत्र में अपना लोहा मानवाकर उसी A (अल्पसंख्यक)परिवार के दो सदस्य जिला पंचायत सदस्य चुने गए सत्ता का बाजार गरम है जबसे यह खबर सामने आई हैं | परिवार सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी से पुराना नाता रहा है और उन्हीं के जरिए बात चीत चल रही विश्वसनीय सूत्रों की माने तो जल्द ही एक और अंतरात्मा की आवाज का नुकसान समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अन्नू टण्डन को हो सकता है खास कर सफिपुर और बंगरमऊ विधानसभा में अगर ऐसा हुआ तो समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान होगा 2-4 दिन में आधिकारिक घोषणा हो सकती है साथ में कई अन्य जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भी अंतरात्मा की आवाज सुन सकते हैं खबर विश्वसनीय सूत्री के हवाले से. Post navigation उन्नाव: नवागंतुक डीएम साहब का हसनगंज में पहला तहसील दिवस, अधिकारियों की धडकने बढी उन्नाव : निर्वाचन संबन्धी ड्यूटी हेतु विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण