सतना जिले के मैहर में जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैहर शारदा माता मंदिर में संचालित दामोदर दास कंपनी द्वारा रोपवे के किराए में 40 रूपये की बढ़ोतरी की ही है जिसके विरोध में तालाबंदी करने कांग्रेसियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन और तालाबंदी करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया जिसके कारण पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई, गौरबतलब है की मैहर मां शारदा मंदिर में पूरे देश भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं, इस बीच मैहर में संचालित दामोदर दास रोपवे कंपनी द्वारा किराए में बढ़ोतरी कर दी गई। यही नहीं मां शारदा मंदिर के पहले बैरियर लगाकर यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से वसूली भी की जाती है, इन बातों को लेकर आज कांग्रेसियों ने मैहर रोपवे दफ्तर पर तालाबंदी करने का ऐलान किया था,,जिसे लेकर आज सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मैहर में प्रदर्शन करने पहुंचे मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कांग्रेसियों से बात की मैहर एसडीएम को 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने बढ़े हुए किराए को वापस लेने एवं मैहर में श्रद्धालुओं के साथ होने वाली अवैध वसूली को बंद करने की मांग रखी है, यही नहीं मांग पूरी ना होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है। Post navigation सतना : स्मार्ट सिटी के साइकिल ट्रैक पर लोगों ने कब्जा सतना : न्याय यात्रा निकालकर अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन