माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.05.2023 के आयोजन में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक 05.04.2023 समय 01:30 बजे माननीया जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव के द्वारा उनके विश्राम कक्ष में एक बैठक की गयी जिसमें श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव श्री अवधेश कुमार-II व न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें| उक्त बैठक में माननीया जिला जज द्वारा उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट अधिकारीगणों के साथ लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया साथ ही उपस्थित न्यायिक अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले मामलो को अभी से चिन्हित कर वादो से सम्बन्धित पक्षकारो पर नोटिस/सम्मन का तामीला समय से कराया जाना सुनिश्चित करेंगें ताकि आगामी विशेष लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत-13.05.2023 में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके। इसके अतिरिक्त आज दिनांक 05.04.2023 समय 04:30 बजे श्री अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव द्वारा केन्द्रीय सभागार में एक बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता माननीया जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा की गयी जिसमें श्री विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण उन्नाव, श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत उपस्थित रहे| उक्त बैठक में उपजिलाधिकारी सदर , तहसीलदार हसनगंज, पुरवा, बीघापुर व बांगरमऊ, नयाब तहसीलदार सदर,सफीपुर, सी.ओ.सिटी/यातायात, बिजली विभाग के पदाधिकारी, फाइनेंस कम्पनी के पदाधिकारी व अधिवक्तागण एवं सहायक एल.डी.एम व बी.एस.एन.एल के पदाधिकारी, सहायक जिला सूचना अधिकारी, उपस्थित रहें| माननीया महोदया द्वारा बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। तथा लोक अदालत के बारे में बताते हुए कहा कि लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवादों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने के लिये वैकल्पिक मंच प्रदान करना है। लोक अदालत में उत्तराधिकार से सम्बन्धित सिविल वाद, राजस्व सम्बन्धी वाद, श्रम सम्बन्धी वाद, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले, आपदा राहत वाद, आयकर वाद, यातायात चालानी वाद, बैंक ऋण वसूली से सम्बंधित वाद, प्री-लिटिगेशन वाद, बैंक रिकवरी, एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, पारिवारिक एवं वैवाहिक मामले, नगर निगम/ नगर पालिका अधिनियम, उपभोक्ता फोरम वाद से सम्बन्धि मामले, विद्युत एवं जल कर से सम्बन्धित मामले तथा सभी प्रकार के शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलो का निस्तारण अन्तिम रूप से कराया जा सकता है जिसके विरूद्ध कोई अपील योजित नही होती है तथा लोक अदालत के माध्यम से वादों का शीघ्र निस्तारण हो जाता है। जिससे आम जनमानस को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है। और यही लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं। बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने हेतु कहा गया तथा प्रभारी सम्मन सेल को अधिक से अधिक नोटिसों की तमिला किये जाने को निर्देशित किया गया| आज दिनांक-05.04.2023 को उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्य योजना वर्ष 2023-2024 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में विकास भवन आटा परगना हडहा तहसील सदर, उन्नाव में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के समबन्ध में पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के द्वारा सम्पन्न किया गया। Post navigation दो समुदायों के मध्य हुए विवाद के संदर्भ में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई बाइट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकान्त बाजपेयी की शिष्टाचार भेंट