आज दिनांक 20.08.2025 को श्री अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर और श्री सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात ने पुलिस बल के साथ मिलकर थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता और ईओ नगर पालिका के साथ अतिक्रमण करने वालों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत दी। पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मौके पर अतिक्रमण को हटवाया और क्षेत्र को साफ कराया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में यातायात और पैदल चलने वालों को सुविधा होगी। पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखना है और अतिक्रमण हटाकर लोगों को सुविधा प्रदान करना है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। Post navigation भदई मेला के सफल आयोजन के लिए पुलिस ने वालंटियर्स के साथ की गोष्ठी जिले के पुलिस कप्तान ने सुरक्षा को लेकर की पैदल गश्त