आज दिनांक 21.08.2025 को श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव और श्री दीपक यादव क्षेत्राधिकारी नगर ने श्री प्रमोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट मय पुलिस बल के साथ थाना गंगाघाट क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पैदल गश्त का उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में नियमित रूप से पैदल गश्त करें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। इससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहेगी और लोगों को अपने दैनिक कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी तथा लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और अपराध पर अंकुश लगेगा। Post navigation उन्नाव में अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई