श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा पति की हत्या की आरोपित पत्नी व पुत्री को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया दिनांक 21.08.2025 को थाना अजगैन क्षेत्र के ग्राम सिंघनापुर में राजेश उर्फ कल्लू पासी पुत्र स्व0 भवानी निवासी सिंघनापुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 46 वर्ष का शव मिलने की सूचना पर थाना अजगैन पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मृत्यु का कारण गला दबाने से पाया गया था। वादी श्री सन्तोष बाबू पुत्र स्व0 राम स्वरूप (मृतक के ममेरे भाई) नि0 ग्राम घोला दुलार मऊ थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 341/2025 धारा 103(1) BNS बनाम कामिनी पत्नी कल्लू पासी व पुत्री काजल पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 22.08.2025 को उ0नि0 श्री मोरमुकुट पाण्डेय मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्ता 1.कामिनी उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी राजेश उर्फ कल्लू 2.काजल पुत्री राजेश उर्फ कल्लू निवासीगण सिंघनापुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को हिरासत में लेकर पूँछताछ की गयी तो अभियुक्तागण द्वारा बताया गया कि हमारा कई सालों से आपस में मन मुटाव चल रहा था जिस कारण हमने राजेश की हत्या साडी से गला दबाकर कर दी तथा दोनो अभियुक्ताओ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। Post navigation जिले के पुलिस कप्तान ने सुरक्षा को लेकर की पैदल गश्त जनपद में अतिक्रमण हटाओ अभियान