15 लंगूर बंदर सहित तस्कर गिरफ्तार, 15 लंगूर बंदर (छोटे-बड़े) बरामद उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा लंगूर बंदरों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को 15 छोट-बड़े लगूंर बंदर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय व उ0नि0 रवीन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स व वन दरोगा श्री अवधेश अवस्थी मय हमराह वन रक्षक राजकुमार द्वारा महदी खेड़ा नहर पुल के पास एक आर्टिगा कार रजि0 नं0 UP 38 Q 2736 जिसमें 15 अदद छोटे बडे लंगूर बन्दर के साथ अभियुक्तगण 1.राज कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह नि0 ग्राम पमासा थाना बहजोई जनपद सम्भल उम्र करीब 40 वर्ष 2. देशराज पुत्र नरेश पाल सिंह नि0ग्राम सिहोरी थाना बहजोई जनपद सम्भल उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 319/2023 धारा 428/429 IPC व धारा 9/39/48/49/50/51/52 भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व धारा 52 भारतीय वन्य अधिनियम पंजीकृत किया गया । Post navigation उन्नाव: वामा सारथी उन्नाव के हस्तनिर्मित उत्पादों को मिला प्रथम स्थान उन्नाव- शहरवासियों को एक और सुंदर पार्क का तोहफा