उन्नाव- कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, नियमित टीकारण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, मलेरिया उन्मूलन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम, वीएचएनडी सेशन पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम जनपद में दृढ़ता के साथ संचालित किये जायें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुॅचाया जा सके। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर दिया। टीकाकरण को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे नियमित टीकाकरण से वंचित न रहे। सीडीओ ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा नवीन वीआईएस 2.0 पोर्टल लांच किया गया है जिस पर अब मोबाईल ऐप के माध्यम से लाभार्थी स्वयं/सहायक द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड बना सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब अन्त्योदय राशन कार्ड धारक के अलावा एनएफएसए के अन्तर्गत ऐसे सभी पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक परिवार भी पात्र होंगे, जिनके परिवार में 6 या इससे अधिक सदस्य मौजूद हैं। इसके अलावा भी 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। उन्हांेने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब अलग से किसी आईडी की आवश्यकता नहीं है, बल्कि कोई भी नागरिक अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर आयुष्मान कार्ड बना सकता है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड और आधार से जुडा मोबाइल आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी गण मौजूद रहे। Post navigation उन्नाव: नवीन गंगा पुल पर अतिक्रमण सफाई अभियान चला उन्नाव: हॉट कुक्ड योजना का शुभारंभ