उन्नाव– शातिर ठग अनिल कुमार तिवारी फैजाबाद रोड से अरेस्ट। यूनी पे टू मार्केटिंग कंपनी बनाकर की थी करोड़ों की ठगी। उन्नाव में कंपनी की ब्रांच खोलकर लोगों को फंसाया गया। करोड़ों की रकम हड़प कर ब्रांच बंदकर हुए थे आरोपी फरार। थाना कोतवाली जनपद उन्नाव में मुकदमा हुआ था दर्ज। शासन के आदेश पर मामले की विवेचना EOW कर रही थी। 9 आरोपियों में 6 आरोपी पहले गिरफ्तार, भेजे गए जेल। आज एक और आरोपी अनिल तिवारी अरेस्ट किया गया। Post navigation मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत जनपद की तहसीलों में कल होगा समाधान दिवस