उन्नाव 05 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु तहसील, बांगरमऊ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मा0 विधायक श्री श्रीकान्त कटियार की उपस्थिति में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी एवं पुसिल अधीक्षक श्री दीपक भूकर द्वारा जनसामान्य की समस्याएं व शिकायतें सुनीं गयीं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 96, गृह विभाग की 16, समाज कल्याण विभाग की 19, विकास विभाग की 09, चकबन्दी विभाग की 20, खाद्य एवं रसद विभाग की 10 सहित अन्य विभागों की 26 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 196 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 28 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय विशेष सावधानी बरतें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के दौरान जो भी असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होते हैं, Post navigation उन्नाव: एक पहल अपने व धरती मां के लिए उन्नाव: गंगा का जलस्तर पहुंचा चेतावनी बिंदु के निकट