जन समस्याओं को देखते हुए सीडीओ ऋषिराज द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड एवं सहायक अभियन्ता डी॰आर॰डी॰ए॰ के साथ संयुक्त रूप से रसूलाबाद रजबहा, साइट कोटरा बीरमपुर के पास सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए रजबहे की सिल्ट सफाई के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा एक स्थान पर नहर कटी हुई पायी गयी, जिसे ग्राम वासियों द्वारा जलमग्न हो रहीं फसलों को बचाने के लिए स्वयं के संसाधन से तटबन्ध को दुरुस्त कराया गया था।निरीक्षण में पता चला कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर के कटान को रोकने के लिए स्थल पर कोई कार्य नहीं कराया गया है।सीडीओ के समक्ष इस बात की पुष्टि स्थानीय लोगों/ ग्रामवासियों द्वारा भी की गयी है।
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही को लेकर सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित करते हुए कहा कि नहर कटान के कार्य को शीघ्रातिशीघ्र दुरुस्त कराना सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाएगी।उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिस ठेकेदार द्वारा इस नहर और अन्य माइनर्स की सिल्ट सफाई का कार्य किया गया है, उसकी जांच कराई जाए, साथ ही उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाही भी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *