बस का सीसा तोड़कर 25 फीट नीचे गिरे यात्री व बच्चे, चिड़ियाघर से घूम कर वापस आ रहे थे बच्चे उन्नाव- आज दिनांक 14.12.2023 को समय करीब 19.15 बजे थाना दही क्षेत्रांतर्गत लखनऊ बाईपास पुल पर बस संख्या UP 35 H 5671 व डीसीएम संख्या UP 77 AT 6318 व पिक अप UP 78 ST 9314 आपस में टकरा गये, जिसमें बस व पिकअप पुल के ऊपर पलट गये। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस व थाना दही पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर चार घायलों (डीसीएम चालक , परिचालक व दो बच्चे) को जिला अस्पताल भेजा गया है। वाहनों को पुल से हटवाया जा रहा है। यातायात सुचारू रूप से जारी है। घायल बच्चो के नाम पता की जानकारी करते सीएमओ डा सत्य प्रकाश Post navigation उन्नाव: 28 दिसंबर से आरंभ होगा ऐतिहासिक तकिया मेला UP: जज ने माँगी इच्छा मृत्यु की अनुमति