उन्नाव- उन्नाव जिले में एसपी कार्यालय परिसर में खुद को आग लगाने वाले युवक की लखनऊ किंज जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई। घटना से परिजनों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव निवासी रामस्वरूप पासवान और मुमताज के बीच करीब बीस साल से दो बिसवा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दबंगो से पीड़ित दलित के SP आफिस में आत्मदाह से मौत का मामला । पुलिस कार्यशैली से नाराज परिजनों ने लगाया जाम। सीओ पुरवा को सस्पेंड करने व मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे परिजन। करीब तीन घंटे तक परिजन सीओ पुरवा के निलंबन और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते रहे। इसी बीच लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव भी गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, एसपी ने सीओ पुरवा दीपक कुमार सिंह को पुरवा से हटाते हुए पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। वहीं, कोेतवाली प्रभारी पुरवा सुरेश सिंह को हटाते हुए रिट सेल का प्रभारी सेल बनाया गया है। इसके बाद परिजन शांत हुए और जाम खुल सका। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Video-2023-12-29-at-3.33.18-PM.mp4 Post navigation अयोध्या: 22 जनवरी को संपन्न होगी रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा उन्नाव: नगर पालिका में वेतन ना मिलने से कर्मचारियों ने किया हंगामा