उन्नाव- जिला अधिकारी महोदया अपूर्वा दुबे जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (NDD) की बैठक पन्नालाल कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्य प्रकाश जी ने बताया कि दिनांक 1 फरवरी एवं 5 फरवरी 2024 को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। 1 से 5 वर्ष तक व स्कूल न जाने वाले की बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में दवा खिलाई जाएगी। जिसमें 1 से 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलानी है तथा 2 से 19 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को एक-एक गोली चबा-चबा कर खिलानी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों डी आई ओ एस, बी एस ए, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देश दिए। बैठक में सी डी ओ साहब ऋषिराज, डॉ ललित कुमार, डॉ एच एन प्रसाद, डॉ आर के गौतम, डॉ हरनाम सिंह, जिला समन्वयक एविडेंस एक्शन अभिषेक पाण्डेय, डॉ नादिया, डॉ मोनिका, डॉ अतुल कुमार, डॉ बृजेश कुमार, जे बी पांडे, मीना यादव आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। Post navigation उन्नाव: ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत उन्नाव: गैस सिलेंडर से लगी भीषण आग