उन्नाव, बेखौफ लुटेरों द्वारा सर्राफ से की लाखों की लूट का मामला। आज आईजी लखनऊ रेंज तरुण गाबा ने मौके वारदात पर पहुंचकर किया निरीक्षण।साथ मे एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा एवं सीओ सोनम सिंह भी रहे मौजूद।बीते दिन व्यापारी के सिर पर कट्टे की बट से वार कर घायल कर कार सवार तीन लुटेरे घटना को अंजाम देकर करीब 5 लाख के आभूषण व 20 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए थे। सूचना पर मौके पर जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायल सराफ व्यपारी को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा रेफर किया गया था।मौरावां थानाक्षेत्र के असगरगंज तिराहे की घटना। Post navigation उन्नाव : इंडियन ढाबे के पास सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार घायल उप्र पुलिस भर्ती : उन्नाव में निर्धारित 24 परीक्षा केन्द्रों में होना प्रस्तावित