आज दिनांक 14 जून 2024 को 9:00 बजे पूर्वाह्न जिलाधिकारी महोदय द्वारा कान्हा गौशाला गदन खेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पशुओं को दिए जा रहा भूसे की स्थिति ठीक नहीं पायी गई। चोकर एवं हरा चारा देने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अधिकारी उन्नाव को निर्देशित किया गया ।गौशाला के व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी जताई एवं समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिशाषी अधिकारी उन्नाव और प्रभारी गोशाला अवर अभियंता को निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने अधिशाषी अधिकारी उन्नाव एवं अवर अभियंता का माह जून का वेतन बाधित करने के लिए निर्देशित किया एवं अवर अभियंता को सख्त हिदायत देते हुए₹25000 अपने वेतन से कटौती करने के लिए निर्देशित किया तथा एक सप्ताह के अंदर गौशाला को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उन्नाव एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर उपस्थित थे ।जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशाला का सघन अनुश्रवण करके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *