िनांक 17.06.2024 को थाना पुरवा पुलिस को सूचना मिली कि मिर्रीकला बाजार पुलिया सार्वजनिक मार्ग पर कुछ लोग मृत शरीर रखकर जाम लगा रहे हैं। इस सूचना पर थाना पुरवा पुलिस तत्काल मौके पर पँहुची तो देखा कि काफी लोग शिवम पुत्र भीखालाल निवासी निहाल खेड़ा थाना पुरवा उन्नाव का मृत शरीर सड़क के बीच में रखे हुए है। उक्त भीड़ में 1. आशीष कुमार पुत्र अज्ञात 2. दीपू उर्फ कुबरा पुत्र रज्जन 3. दिनेश पुत्र सुकई 4. राजेश पुत्र देशराज 5. तेजा पुत्र सरजू 6. रामाधार पुत्र मुनेश्वर उर्फ नातेदार 7. बहादुर पुत्र मुनेश्वर 8. सन्दीप पुत्र मुन्नीलाल 9. देशराज पुत्र हुब्बा 10. जगदीश पुत्र हुब्बा 11. राम विलास पुत्र रज्जन 12 दिनेश पुत्र सुखलाल 13. सन्दीप पुत्र पुत्ती लाल सर्व निवासीगण निहाल खेड़ा 14. चन्द्रिक पुत्र राम औतार 15. अंकित पुत्र गाटर नि. ग्राम मिर्रीकला 16. कुलदीप पुत्र गुरुप्रसाद नि. ग्राम बछौरा 17. दीपू पुत्र अज्ञात 18. अवधेश पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बरमीखेड़ा व लगभग 100 व्यक्ति अज्ञात शामिल थे जिसमें कुछ व्यक्तियों पास लाठी डन्डे थे। पुलिस द्वारा लगभग 3 घण्टे समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिजन शव का अन्तिम संस्कार करने के लिये राजी हो गये। परन्तु उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस का चारों तरफ से घेराव कर लिया और पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करते हुए नारेबाजी की गयी एवं पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की गयी। सार्वजनिक रोड़ अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय लोगों में अफरातफरी का महौल पैदा हो गया। उक्त घटना के संबंध में उ0नि0 रमेश चंद्र यादव द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुरवा पर मु0अ0सं0 142/24 धारा 283/147/342/332/353/504 भा0दं0वि0 व 7, आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है Post navigation उन्नाव : जिलाधिकारी द्वारा पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया उन्नाव : पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रसाद वितरित किया गया