उन्नाव 18 जून 2024 कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देर्शों यथा राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर गड्ढामुक्ति तथा डिवाइडर के किनारे झाड़ियों को कटवाने, ब्लैक स्पाॅट के चिन्हीकरण, ई-रिक्शा के पड़ाव व उनके संचालन, दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों में एबुलेंस की उपलब्धता, डग्गामार/अनाधिकृत वाहनों की संचालन, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद में चिन्हित किए गए 37 ब्लैक स्पाॅटस पर आवश्यक कार्य जैसे बार मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, लाइट की व्यवस्था, हाईमास्ट, साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप आदि निर्धारित मानकों के अनुसार तुरन्त पूर्ण करा लिए जाए तथा पुलिस एक बार सभी ब्लैक स्पाॅट्स को चैक कर लें कि दिए गए निर्देर्शों का अनुपालन हुआ है या नहीं। डीएम ने कहा कि सभी प्रकार की सड़कों को आगामी वृक्षारोपण अभियान में कवर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *