श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वादिनी के द्वारा तहरीर दिया गया है कि वह कस्बा मोहान की रहने वाली है कुँवर रामभरोसे डिग्री कालेज में पढती है । कस्बा मोहान का रहने वाला मुस्लिम लड़का जो कि अपने आप को हिन्दू बताकर मुझसे दोस्ती कर लिया आज दिनांक-23.09.24 को उसने मुझसे मिलने हेतु मोटर साईकिल पर बैठाकर मोहान तिराहे से थोड़ी दूर चलकर एकान्त स्थान पर बुर्का निकाल कर दिया और कहने लगा कि बुर्का पहन लो तथा हम दोनो दूर निकल चले जिससे कोई पहचान न सके । बुर्का पहनाकर अभि0 उपरोक्त ने अपना नाम इसाक पुत्र ताज मोहम्मद नि0 मो0 कोट कस्बा मोहान थाना हसनगंज उन्नाव तथा वादिनी को इस्लाम धर्म स्वीकार करने की बात कहने लगा। Post navigation लखनऊ: विकास प्राधिकरण यूपी-एससीआर के लिए ग्लोबल टेंडर किया आमंत्रित