06 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर व 23 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

उन्नाव- आज दिनांक 14.01.2025 को जनपद उन्नाव के समस्त थानों में गो तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर द्वारा गोतस्करी से संबन्धित 06 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है एवं 17 थानों द्वारा 23 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस की कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 06, थाना सफीपुर, थाना सोहरामऊ व थाना बांगरमऊ द्वारा 03-03, थाना बिहार, थाना बारासगवर, थाना असोहा व थाना माखी द्वारा 02-02 एवं थाना आसीवन, थाना हसनगंज, थाना अजगैन, थाना मौरावां, थाना अचलगंज व थाना बिघापुर द्वारा 01-01 अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *