उन्नाव, सफीपुर– निर्विरोध चुनी गई उचित दर विक्रेता की दुकान।तारीख पर तारीख से निजात मिल पूर्व से निर्धारित तिथि में आज हुआ दुकान का चयन।दुर्गा माता महिला स्वयं सहायता समूह को उचित दर विक्रेता की दुकान का हुआ चयन। स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष गुड़िया पत्नी पंकज गौतम का हुआ निर्विरोध चयन। ग्राम प्रधान शालिनी गौड़,ए0डी0ओ0 राजीव कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष मिश्रा,उत्तम अवस्थी,उत्कर्ष यादव व एन0आर 0एल0एम0 से राजेश कुमार,यतेंद्र सिंह सहित हजारों ग्रामवासी मौजूद रहे। पूरा मामला सफीपुर विकास खंड की देवगांव ग्राम पंचायत की उचित दर विक्रेता दुकान का है Post navigation उन्नाव: गौर इरादातन हत्या का आरोपी गिरफ्तार उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार