उन्नाव– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 24.02.2025 को वादिनी की पुत्री को भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना अजगैन पर मु0अ0स0 62/2025 धारा 137(2)/87 BNS बनाम अजय पुत्र सुरेश निवासी मोहान वार्ड नं0 2 थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना पीडिता की सकुशल बरामदगी करते हुये पीडिता के बयान अन्तर्गत धारा 181 BNS व 183 BNS का अवलोकन तथा मेडिकल रिपोर्ट व अन्य साक्ष्य संकलन का आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढोत्तरी करते हुये आज दिनांक 01.03.2025 को उ0नि0 श्री रवीन्द्र मालवीय मय हमराह हे0का0 रामप्रताप मौर्या थाना अजगैन द्वारा अभियुक्त अजय उपरोक्त को पक्षी विहार से गिरफ्तार कर मानानीय न्यायालय़ के समक्ष पेश किया गया। Post navigation उन्नाव: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल व तीन ई रिक्शा की बैटरी बरामद उन्नाव: नगर पालिका गेट पर दिव्यागों का प्रदर्शन