सदर तहसील उन्नाव जहां मात्र दिन भर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों का एकमात्र सूत्री कार्यक्रम राजस्व परिषद को कैसे खोखला करना है। वही सलाहकार के रूप में भूमाफिया व दलाल दिनभर तहसील के अंदर सक्रिय दिखते हैं। यहां वर्तमान समय में लूट सको तो लूट लो ग्राम समाज, वन विभाग व बंजर भूमि को।यह अधिकारी भूमाफियाओं व दलालों को अपना आदर्श समझते हैं। इनसे सगा इनका कोई नहीं क्योंकि यह दलाल हर भूमि में इन अधिकारियों व कर्मचारियों की हिस्सेदारी नियत कर, बिक्री की हुई भूमि की कीमत इन तक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ बतौर ईमानदारी इन तक पहुंचाते हैं। जहां वर्तमान में इन होनहारों के लाडले तहसीलदार महोदय द्वारा बंजर – वन विभाग की भूमि को कृषि आवंटन ठहराया गया जायज। मौजूदा ऐरा भदियार परगना परियर तहसील जिला उन्नाव की गाटा संख्या 1366 रकबा 12 बीघा पांच विसवा, 1397 रकबा 12 बीघा 10 विसवा, 1398 रकबा 29 बीघा तेरा बिशव, आकार पत्र 41 में बंजर वन विभाग , जिसको कृषि आवंटन सदर तहसीलदार उन्नाव द्वारा जायज ठहराया गया। Post navigation जिले में सांसद जी का कल भ्रमण आकस्मिक परिस्थितियों के द्रष्टिगत दंगा/बलवा नियंत्रण हेतु किया गया अभ्यास