आज दिनांक 06.03.2025 को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत श्री अरविन्द कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के नेतृत्व में आर.एस. पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कस्बा बांगरमऊ में यातायात जागरूकता को लेकर विशेष रैली निकाली। विद्यार्थियों ने हरदोई-उन्नाव मार्ग पर यह रैली संडीला रोड तिराहे से नानामऊ रोड तक निकाली। इस दौरान सड़क सुरक्षा संबन्धी स्लोगन लिखी तख्तियों से छात्रों द्वारा लोगों को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन ने करने वाले लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने छात्रों एवं स्थानीय लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और कार चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने छात्राओं की चार टीमें बनाईं। इन टीमों ने अलग-अलग चौराहों पर खड़े होकर नियम तोड़ने वाले चालकों को समझाया। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-06-at-8.46.38-PM.mp4 Post navigation उन्नाव: अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार उन्नाव: अवैध तमंचा के साथ दो अभियुक्तगण गिरफ्तार