उन्नाव 06 सितम्बर 2025 विकास भवन सभागार में मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली डा0 अफरोज अहमद, सदस्य/न्यायाधीश की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की उपस्थिति में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद उन्नाव की भौगोलिक स्थिति का आकलन करते हुए बताया गया कि यह जनपद 4558 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। 2011 की जनगणना के अनुसार इस जनपद की 3108367 जनसंख्या है। जिसमें 82.9 प्रतिशत ग्रामीण एवं 17.1 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में निवास करते है। यह जनपद गंगा एवं सई नदी के बीच में स्थित है। जिसमें गंगा नदी 128.54 किलोमीटर एवं सई नदी 197.54 किलोमीटर के एरिया से गुजरती है। इस जनपद का वर्ष 2023 के अनुसार 6.02 प्रतिशत एरिया वनाच्छादित है। बैठक में अपशिष्ट प्रबन्धन योजना, वायु गुणवत्ता प्रबन्धन योजना, जल गुणवत्ता प्रबन्धन योजना, घरेलू सीवेज प्रबन्धन योजना, औद्योगिक अपशिष्ट जल प्रबन्धक, खनन गतिविधि प्रबन्धन योजना तथा ध्वनि प्रदूषण प्रबन्धन योजना के संबंध में मा0 सदस्य/न्यायाधीश द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी। Post navigation एसपी उन्नाव ने थाना सफीपुर को दी नई सौगात स्वार्थ और वोटबैंक की राजनीति ने किया यूपी को पीछे, अब हर क्षेत्र में अग्रणी: सीएम योगी