उन्नाव, 08 सितम्बर 2025। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन तहसील सदर में आज तहसील दिवस के अवसर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री क्षितिज द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक यादव ने संयुक्त रूप से जनता की शिकायतें सुनीं। अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश जनसुनवाई में आए ग्रामीणों एवं नगरवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। पारदर्शिता और प्राथमिकता से समाधान इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। ग्रामीणों की रही भारी उपस्थिति तहसील दिवस की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं नगरवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। Post navigation स्वार्थ और वोटबैंक की राजनीति ने किया यूपी को पीछे, अब हर क्षेत्र में अग्रणी: सीएम योगी पट्टा आवंटन प्रमाणपत्र पाकर खिले मत्स्य पालकों के चेहरे