एनडीआरएफ टीम द्वारा सदर तहसील उन्नाव में केमिकल इमर्जेंसी आपदा परिदृश्य पर किया गया संयुक्त मॉक अभ्यास

उन्नाव 16 सितम्बर 2025 कलेक्टेªट स्थित पन्नालाल सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार गोंड की अध्यक्षता में 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के डिप्टी कमाण्डेंट श्री अनिल कुमार पाल की उपस्थिति में आपदाओ से निपटने हेतु सम्बन्धित विभागों के समन्वय से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई
बैठक में पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग, पूर्ति विभाग, विद्युत विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा किये जाने वाले दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बताया गया कि आपदा के समय समस्त जिला स्तरीय विभागों को आपस में तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए घटना स्थल पर पीड़ितजनों को हर सम्भव मदद करनी चाहिए। उन्होने कहा कि यह ऐसी स्थिति होती जिसमें सिर्फ मानव और मानवता याद रखना चाहिए। इस सम्बन्ध में एनडीआरएफ के निरीक्षक श्री सभाजीत यादव द्वारा बताया गया कि जनपद उन्नाव में सम्भावित आपदाओं में बाढ़, भूकम्प, रेल दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, लू प्रकोप तथा केमिकल लीकेज जैसी आपदाओ के लिए सम्बन्धित विभागों, जिला प्रशासन एवं नागरिकों को तैयार रहना होगा।
इस सम्बन्ध में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र, लखनऊ की टीम द्वारा सदर तहसील परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, अग्निशमन सेवा तथा अन्य हितधारकों के साथ मिलकर केमिकल इमर्जेंसी (सीबीआरएन) आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया। माॅकड्रिल के माध्यम से क्लोरीन गैस के टैंकर एवं यात्री बस की टक्कर से गैस लीकेज के परिदृश्य को दिखाया गया। इस परिदृश्य में 30-40 लोग प्रभावित व फंस जाने को दिखाया गया। तदनुसार, ई0ओ0सी0 (इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर) को घटना के बारे में सूचित किया गया। जिसने एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष एवं सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया। माॅकड्रिल के माध्यम से बताया गया कि गैस लीकेज की आपदा के वक्त आपदा में हताहत व्यक्तियों को कैसे तत्काल सहायता पहुॅचायी जा सकती है तथा आपदा के समय किस प्रकार स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा बताया गया कि आपदाओं से निपटने के लिए इस प्रकार के माॅकड्रिल समय समय पर कराये जाएंगे, जिससे जनपदवासियों को आपदाओं से निपटने के लिए जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर जिला उप निदेशक कृषि श्री चन्द्र प्रकाश, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री आलोक कुमार सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जे0आर0सिंह, अग्निशमन अधिकारी श्री अनूप सिंह जिला पूर्ति अधिकारी श्री राज बहादुर, आपदा विशेषज्ञ श्री भवानी प्रसाद दुबे सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *