उन्नाव : अपर जिला जज मनीष निगम ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को बताए विधिक अधिकार। उन्नाव में आज अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष निगम ने निरीक्षण किया। इस दौरान पुरुष और महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई। सचिव मनीष निगम ने कहा कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमे की पैरवी के लिए निजी अधिवक्ता नहीं है या वे असमर्थ हैं, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बंदी अपने प्रार्थना-पत्र जेल अधीक्षक के माध्यम से प्राधिकरण को भेज सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक पंकज सिंह, जेलर कृष्णा कुमार, डिप्टी जेलर आलोक और नीलम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सचिव महोदय ने कारागार की रसोई, चिकित्सालय और बंदियों की सुविधाओं का भी जायजा लिया। साथ ही बंदियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसम्बर 2025) और ई-जेल लोक अदालत (25 सितम्बर 2025) की जानकारी भी दी गई। इस निरीक्षण का मकसद था कि बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों, जमानत, रिमांड और नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जागरूक किया जा सके। Post navigation जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश विकसित भारत प्रदर्शनी व सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ