बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 241 पर गुरुवार तड़के घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित कार ने पहले सामने चल रही एक गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, इसके बाद डिवाइडर से टकराकर वहीं फंस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बांगरमऊ भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक गाजियाबाद जनपद के निवासी थे और एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजियाबाद से जा रहे थे। सभी मृतक नमक के व्यापारी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया। Post navigation उन्नाव पुलिस: एसपी ने थाना सफीपुर की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की उन्नाव: चौकी प्रभारियों संग एसपी की गोष्ठी, अपराध नियंत्रण पर सख्त निर्देश