आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के पन्ना लाल सभागार में राजस्व कार्यों से संबंधित बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील न्यायालयों में लंबित वाद, कृषक दुर्घना बीमा योजना स्वामित्व योजना पट्टा तालाब आवंटन ऐंटीभूमाफिया सहित अन्य महत्वपूर्ण राजस्व कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार न्यायालयों में लंबित और निश्तरित वादों की समीक्षा करते हुए 3 वर्ष और 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के निर्देश दिया। कहा पुराने वाद कोई लंबित न रहे यह ध्यान दिया जाए रुचि लेकर समय से निस्तारण करें। जिला अधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी तहसील दार नायब तहसीलदार समय लगाकर कोर्ट में चल रहे वादों को अवश्य सुने । जिलाधिकारी सभी उपजिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पत्ता और तालाब आवंटन की कार्यवाही प्राथमिकता से कर ली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक दुर्घटना योजना के कोई प्रकरण लंबित न रहे प्राथमिकता से कर लिया जाए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना हो । स्वामित्व योजना से संबंधित कार्य गंभीरता से और समय से पूर्ण कर लिया जाय सभी उपजिलाधिकारी इसको ध्यान दें। एंटी भू माफिया के तहत अभियान चलाकर कार्य करें जो सरकारी जमीन पर कब्जा करें उनको चिन्हित कर कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग के लापरवाह कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्यवाही करें जो कार्य मे रुचि नही ले रहे हैं । जिलाधिकारी ने लापरवाह राजस्व कर्मियों को कड़ी कार्यवाही किये जाने की हिदायद दी, कहा किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जाएगा। कहा धान खरीद निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हो जाए बड़े किसानों से संपर्क कर क्रय केंद्र पर धान लाने के लिए कहा जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड ,जाति प्रमाण पत्र, पैमाइश व अन्य राजस्व सम्बन्धी कार्यों की जानकारी लेकर समय से सभी कार्यो को पूर्ण किये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी और तहसील दार को दिया। बैठक के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़, अपरजिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव अपरजिलाधिकारी नमामि गंगे श्री विधेस जी सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज उपजिला अधिकारी सदर हसनगंज सफीपुर सहित अन्य उपजिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार गण मौजूद रहे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/12/VID-20251218-WA0012.mp4 Post navigation धुंध-कोहरे में सुरक्षित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी सख्त, गूगल मीट से ली अधिकारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक ने थाना बीघापुर का किया वार्षिक निरीक्षण