वर्षो से विवादो के घेरे में नगर पालिका उन्नाव भ्रष्टाचार से ऊबे सभासदो ने दिया सामूहिक इस्तीफा नगर पालिका परिषद उन्नाव में जारी भ्रष्टाचार नियम विरुद्ध कार्यो की आवाज तो कई बार बुलन्द हो चुकी है यहां तक की समाचार पत्रो में आये दिन पालिका के भ्रष्टाचार के किस्से छपते नजर आते है आवाज उठाने वाले सभासदो के साथ कभी मारपीट तो कभी पड़ाव अड्डो से अवैध वसूली की चर्चाये आम थी प्रकरण पर ऊबे सभासदो ने मुख्यमंत्री जी के यहां तक आवाज उठायी महीनो गुजर गये मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष आख्या रिपोर्ट चेयरमैन के पहुंच व रसूख के चलते आज तक न पहुंच सकी नित नये कारनामो से ऊबे सभासदो के पास इस्तीफा देना ही मात्र एक विकल्प था जो आज सामुहिक रुप से देते हुए जिस बिन्दु का खुलासा किया वह और भी चौकाने वाला था सरकारी जमीने पोखर अपरोक्ष रुप से बेचे जाने का भी आरोप लगाया है सभासदो ने कल सामुहिक रुप से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के नाम पर बनाये गये अटल पार्क में भी व्यापक धांधली कर फर्जी धन आहरण का आरोप लगाते हुए उस पार्क की पत्रावली सार्वजनिक किये जाने व पार्क का निरीक्षण कर पत्रकार वार्ता करने की बात कही है। Post navigation जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आरपीआरपी (RPRP) व डीएलसीसी क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न तहसील सफीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस: जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को सख्त निर्देश