आज सांसद खेल स्पर्धा, महोत्सव-2025 प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक स्टेडियम परिसर में प्रारम्भ किया गया। जिसमें उन्नाव की 06 तहसीलों के प्रतिभागी खिलाडी- सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स, बैडमिण्टन, कुष्ती, कबड्डी, वॉलीवाल, भारोत्तोलन, फुटबाल, जूड़ों, खो0-खो0, एवं रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। जिसमे आज सबजूनियर, जूनियर व सीनियर खो0-खो0, कबड्डी, रस्साकसी बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खो0-खो0, कबड्डी रस्साकसी बालक/बालिका का षुभारम्भ माननीय सांसद डा0 हरि साक्षी जी महाराज जी, श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी महोदय, उन्नाव श्री जयप्रकाष सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय, उन्नाव, श्री अनुराग अवस्थी, जिलाध्यक्ष भाजपा, उन्नाव, श्री ज्ञानेन्द्र षुक्ला, श्री विवेक तिवारी के करकमलों द्वारा किया गया । खो0-खो0, कबड्डी, रस्साकसी सबजूनियर, जूनियर व सीनियर बालक/बालिका का परिणाम निम्न प्रकार है- खो0-खो0 सब जूनियर बालक में- हसनगंज, उन्नाव बनाम सदर उन्नाव के बीच खेला गया, जिसमें हसनगंज उन्नाव की टीम विजेता रही तथा सदर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। खो0-खो0 जूनियर बालक में- मोहान, उन्नाव बनाम सदर उन्नव के बीच खेल गया जिसमें सदर उन्नाव की टीम विजेता रही वहीं मोहान उन्नाव की टीम उपविजेता रही। खो0-खो0 सीनियर बालक में- सदर उन्नाव बनाम मोहान उन्नाव के बीच खेला गया, जिसमें मोहान उन्नव की टीम विजेता रही वहीं सदर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। खो0-खो0 सब जूनियर बालिका में- सदर उन्नाव बनाम मोहान उन्नाव के बीच खेला गया, जिसमें मोहान उन्नाव की टीम विजेता रही, वहीं सदर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। खो0-खो0 जूनियर बालिका में- सदर उन्नाव बनाम मोहान उन्नाव के बीच खेला गया, जिसमें मोहान उन्नाव की टीम विजेता रही, वहीं सदर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। खो0-खो0 सीनियर बालिका में- सदर उन्नाव बनाम मोहान उन्नाव के बीच खेला गया, जिसमें मोहान उन्नाव की टीम विजेता रही, वहीं सदर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। मोहान उन्नाव की टीमों का रहा दबदबा कबड्डी, सबजूनियर, जूनियर व सीनियर बालक/बालिका का परिणाम निम्न प्रकार है- कबड्डी सबजूनियर बालक में- हसनगंज उन्नाव बनाम भगवंतनगर उन्नाव के बीच खेला गया जिसमें हसनगंज उन्नाव की टीम विजेता रही वही भगवंतनगर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। कबड्डी जूनियर बालक में- बांगरमऊ उन्नाव बनाम पुरवा उन्नाव के बीच खेला गया, जिसमें बागरमऊ की टीम विजेता रही वहीं उपविजेता की टीम पुरवा रही। कबड्डी सीनियर बालक में- सदर उन्नाव बनाम भगवंतनगर उन्नाव के बीच खेला गया, जिसमें सदर उन्नाव की टीम विजेता रही वही भगंवंतनगर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। कबड्डी सब जूनियर बालिका में- हसनगंज उन्नााव बनाम सदर उन्नाव के मध्य खेला गया जिसमें हसनगंज उन्नाव की टीम विजेता रही वहीं सदर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। कबड्डी जूनियर बालिका में- सदर उन्नाव बनाम भगवंतनगर उन्नाव की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें सदर उन्न्नाव की टीम विजेता रही वहीं भगवंतनगर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। कबड्डी सीनियर बालिका में- सदर उन्न्नाव बनाम भगवंतनगर उन्नाव की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें सदर उन्नाव की टीम विजेता रही वही भगवंतनगर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। सदर उन्नाव की टीमों का रहा दबदबा । रस्साकसी, सबजूनियर, जूनियर व सीनियर बालक/बालिका का परिणाम निम्न प्रकार है- रस्साकसी जूनियर बालक में- भगवंतनगर उन्नाव बनाम सदर उन्नाव की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें सदर उन्नाव की टीम विजेता रही वही भगवंतनगर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी सब जूनियर बालक में- बागरमऊ उन्नाव बनाम बिछिया उन्नाव की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें बिछिया उन्नाव की टीम विजेता रही वही बागरंमऊ उन्नाव की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी सीनियर बालक में- हसनगंज उन्नाव बनाम सदर उन्नाव के मध्य खेला गया, जिसमें सदर उन्नाव की टीम विजेता रही, वही हसनगंज उन्नाव की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी सब जूनियर बालिका में- भगवंतनगर उन्नाव बनाम बिछिया उन्नाव के मध्य खेला गया, जिसमें भगवंतनगर उन्नाव की टीम विजेता रही वही बिछिया उन्नाव की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी जूनियर बालिका में- सदर उन्नाव बनाम हसनगंज उन्नाव के बीच खेल गया, जिसमें सदर उन्नाव की टीम विजेता रही वही हसनगंज उन्नाव की टीम उपविजेता रही। रस्साकसी सीनियर बालिका में- सदर उन्नाव बनाम बिछिया उन्नाव के बीच खेल गया, जिसमें बिछिया उन्नाव की टीम विजेता रही वही सदर उन्नाव की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के दौरान मंज संचालन का कार्य श्री मनीश सिंह सेंगर जी एवं श्री विष्वनाथ तिवारी जी द्वारा संचालित किया गया। खो0-खो0, कबड्डी, रस्साकसी प्रतियोगिता में श्री पुरूशोत्तम, श्री गौरव यादव, श्री कामराज, श्री बृजेष रावत, श्री सोनू सिंह, श्री कयामुद्दीन, श्रीमती निषा सिंह तोमर, श्री अंकलेष कुमार, श्री कृश्ण मोहन, श्री राकेष, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री सत्येन्द्र सिंह, श्री कृश्ण प्रताप सिंह, श्री हर्शित वाजपेयी, अदिति सिंह, श्री नवीन सिन्हा द्वारा ऑफिषियलों की भूमिका प्रदान की गयी । खो0-खो0, कबड्डी, रस्साकसी प्रतियोगिता के दौरान श्री मनोज कुमार, सुश्री षिवानी गुप्ता, श्री अमित, श्री सचिन सिंह, श्रीमती चांदनी सोनी, श्री आदर्ष कुमार त्रिवेदी, श्री षिवा तिवारी, श्रीमती विजेता तिवारी, श्री विकास तिवारी, व खिलाड़ियों के अभिवावक गण, आदि गणमान्य उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का समापन सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी व क्रीड़ा अधिकारी उन्नाव के करकमलों द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं खिलाड़ियों को तथा ऑफिषियलों को पुरस्कार प्रदान किये गये। अन्त में मा0 विधायक जी ने सांसद खेल स्पर्धा, महोत्सव-2025 के प्रतियोगिता के समापन की घोशणा की गयी। अन्त क्रीड़ा अधिकारी महोदय, द्वारा प्रतियोगिता में आए हुए सभी सम्मानित गणमान्यों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया गया। Post navigation जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न बाबूलाल यादव इंटर कॉलेज में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान का आयोजन