उन्नाव 23 दिसंबर 2025 (सू0वि0) प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय उन्नाव श्री के0 पी0 यादव ने बताया है कि नई दिल्ली स्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) मुख्यालय ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उन्नाव में कार्यरत शिक्षक कमल किशोर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के अंतर्गत आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में केंद्रीय विद्यालय की अंडर-17 बालक एवं बालिका टेबल टेनिस टीम का टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक तमिलनाडु के पेरंबलूर में आयोजित की जाएगी। कमल किशोर वर्तमान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय उन्नाव में खेल एवं क्रीड़ा प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं और खेलों के क्षेत्र में उनका अनुभव सराहनीय रहा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा उन्हें इस राष्ट्रीय दायित्व के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, जो विद्यालय एवं संगठन दोनों के लिए गौरव का विषय है। ————————- Post navigation बाबूलाल यादव इंटर कॉलेज में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान का आयोजन जिलाधिकारी की सख्ती: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिए कड़े निर्देश