घरेलू विद्युत कनेक्शन को पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु सुनहरा अवसर। हर घर सोलर सिस्टम लगाओं, अपना बिजली बिल घटाओं, सरकारी अनुदान पाओं। उन्नाव 26 दिसंबर 2025 पी एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप योजना के संबंध में आज विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी श्री देव कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी परियोजना, यूपीनेडा द्वारा जनपद में पी०एम०सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए वेण्डरों के माध्यम से जनपद में स्थापित किये जा चुके संयंत्रों के संदर्भ में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित जिला विकास अधिकारी श्री देव कुमार चतुर्वेदी द्वारा समीक्ष की गयी। समीक्षा के दौरान इम्पैनल्ड फर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। जिला विकास अधिकारी, द्वारा पी०एम०सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत फर्मों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा के दौरान अपनी अपनी शिकायतों को लिखित रूप में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदत्त किए गये एवं बैंक से संबंधित प्रकरणों में अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं बैठक में उपस्थित बैंक के प्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश प्रदान दिए गये। बैठक में परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड पीडीनगर, अधिशासी अभियन्ता, हसनगंज, अधिशासी अभियन्ता, बॉगरमऊ, अधिशासी अभियन्ता (मीटर), अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक को-आर्डिनेटर, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक को-आर्डिनेटर, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, जिला समन्वयक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया एवं पंजाब नेशनल बैंक तथा पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत जनपद की पजीकृत फर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। Post navigation वीर साहिबजादों की शहादत को नमन, निराला प्रेक्षा गृह में हुआ भव्य आयोजन