आज दिनांक 14.01.2026 को श्री किरण एस. पुलिस महानिरीक्षक महोदय, लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रधान लिपिक शाखा, वाचक कार्यालय, आंकिक शाखा सहित कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अभिलेखों के रख-रखाव, कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालयी कार्यों को और अधिक प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपादित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस निरीक्षण के दौरान श्री जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव, श्री अखिलेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, श्री दीपक यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, श्रीमती सोनम सिंह, क्षेत्राधिकारी सफीपुर, श्री अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री संचित शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक तथा श्री विनी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे। Post navigation मिशन शक्ति केंद्रों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न आईजी लखनऊ परिक्षेत्र ने फायर ट्रेनिंग सेंटर स्थित आरटीसी का किया निरीक्षण