उन्नाव– जनपद के बांगरमऊ क्षेत्र से बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अवैध संबंध के शक में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। वीडियो कॉल को लेकर हुआ विवाद बांगरमऊ के नौनिहालगंज मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय संजय पुत्र देवीदयाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपनी पत्नी 38 वर्षीय वंदना और दो मासूम बच्चों हर्ष व खुशी के साथ रहता था। संजय की मां सियादुलारी पास ही स्थित एक अन्य मकान में रहती हैं। परिजनों के अनुसार, संजय को वंदना के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक था, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार रात वंदना कथित रूप से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, तभी संजय घर पहुंच गया। यह देखकर वह आक्रोशित हो गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। घटना से इलाके में सनसनी झगड़े के दौरान संजय ने वंदना की पिटाई कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। Post navigation आईजी लखनऊ परिक्षेत्र ने पौरोकारों संग की गोष्ठी, न्यायालयीन कार्यों में प्रभावी पैरवी पर दिया जोर सड़क सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम, उन्नाव में CC टीमों को मिली 10 नई अपाचे मोटरसाइकिलें