लखनऊ। कानपुर देहात मामले को लेकर सपा की प्रेसवार्ता विधायक मनोज पांडेय कर रहे प्रेसवार्ता प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की विधायक अमिताभ बाजपेई को जबरन रोका गया, कया हमारे विधायक को पीड़ित परिवार से मिलने का हक नहीं ? प्रदेश में पुलिस द्वारा लगातार जनता से दुर्व्यवहार हो रहा – मनोज पांडेय कानून में सरकारी जमीन पर घर बनाने वाले की सुनवाई का प्राविधान है – मनोज पांडेय कहां से चल रहा है ये बुलडोजर ? – मनोज पांडेय फोन और समाचार पत्रों में संवेदना व्यक्त करने से कुछ नहीं होगा – मनोज पांडेय सरकार पांच पांच करोड़ के दो चेक और दो नौकरियों के कागजात लेकर पहुंचे – मनोज पांडेय कानपुर की डीएम और क्षेत्र के तहसीलदार के नाम भी एफआईआर हो – इरफान सोलंकी जैसे मुझ पर कार्रवाई हुई थी, वैसी ही कानपुर देहात की डीएम पर कार्रवाई हो – इरफान सोलंकी Post navigation प्रतापगढ़ : कुंडा में पीट पीटकर हत्या का मामला चित्रकूट : बंदी वर्तमान विधायक अब्बास अंसारी जिला कारागार कासगंज में निरुद्ध