उन्नाव 17 फरवरी 2023, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सुनील वर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रत्‍येक वर्ष की भॉति इस वर्ष भी वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह 13 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक ’’सही वित्‍तीय बर्ताव, करे आपके बचाव’’ (Good Financial Behavior-Your Saviour) के थीम पर मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस थीम के अन्‍तर्गत दो विषय क्रमशः सक्रिय बचत, आयोजन और बजट-निर्माण (Active saving, planning and budgeting) तथा डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूण उपयोग (Prudent use of digital financial services) निर्धारित किए गए है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्‍ताह (13 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक) के अंतर्गत आज ब्‍लाक मियागंज के पूरा नौरूना गॉंव में वित्तीय साक्षरता/समावेशन कैम्प लगाया गया जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री मोतीलाल, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री सुनील वर्मा ,जिला विकास प्रबन्धक सुश्री ऋचा बाजपेयी, वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री बी.एन. शुक्ला , संकाय-आरसेटी तथा 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कैम्प में प्रतिभाग किया। वित्तीय समावेशन एवम् आरबीआई के द्वारा प्रचारित/प्रसारित किये जा रहे सभी संदेशों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। साथ ही सतर्कतापूर्वक एवम् सावधानी के साथ सभी वित्तीय लेन-देन करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आर0बी0आई0 सहायक महाप्रबंधक ने बजट निर्माण, बचत एवं बैंकों से ऋण प्राप्‍त कर आर्थिक उत्‍थान की जानकारी दी गयी। वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने इस कैम्‍प में भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पी0एम0एस0बी0वाई0, पी0एम0जे0जे0बी0वाई0 एवं ए0पी0वाई0 के विषय में विस्‍तार से जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *