गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के अगले दिन नौ मार्च को गोरक्षनाथ मंदिर परिसर स्थित नवनिर्मित मंदिर में मां काली, गणेश और भैरव की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शिरकत करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्राण-प्रतिष्ठा का करेंगे। भंडारे का भी आयोजन होगा। शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा मंत्रोच्चारण के बीच गोरखनाथ मंदिर में निकाली गई तथा देवी-देवताओं की पूजा भी की गई। मंदिर प्रबंधन के अनुसार गोरखनाथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित मां काली मंदिर में मां काली, भगवान गणेश एवं भैरोनाथ की मूर्ति स्थापना के लिए सभी देवी-देवताओं का पूजन विधिविधान से 21 पंडितों के साथ प्रारम्भ हुआ। Post navigation सिपाही के 25, सौ पदों पर खिलाड़ियों की जल्द होगी भर्ती नृसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी