राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव में किया गया 45 वीं जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2025-26 का भव्य आयोजन

जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण कर बधाई के साथ दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं खेल की प्रथम सीढ़ी, खेल के क्षेत्र में संवरने का सुनहरा अवसर,बच्चे जनपद स्तर से मंडल स्तर और मंडल स्तर से प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन करें- जिलाधिकारी

ग्रामों से खेलकूद नाट्य मंचन गायन की प्रतिभाएं निकलकर खेल मे रुचि के साथ कड़ी मेहनत कर भविष्य उज्ववल करें, हमारी शुभकामनाएं-जिलाधिकारी

खेल में दिया गया समय व्यर्थ नहीं जाता है,खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक बौद्धिक विकास भी होता है, नई ऊर्जा का संचार होता है अनुभव मिलता है,बच्चों को खेल से अनेक लाभ मिलेंगे- जिलाधिकारी

प्रतियोगिताओं में ओवरआल चैंपियन 239 अंक पाकर बिछिया ब्लॉक रही

आज राजकीय इंटर कॉलेज उन्नाव में जिला अधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 45 वीं जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह 2025 26 का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर बेसिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । कार्यक्रम को संबोधित करने से पूर्व जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल कूद के यह वार्षिक कार्यक्रम खेल के क्षेत्र में रुचि लेने वाले बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। कहा यह प्रथम सीढ़ी है इसी सीढ़ी में बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ेंगे और जनपद स्तर पर से मंडल स्तर और मंडल स्तर से प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन करेंगे। कहा कि बेसिक के इन बच्चों द्वारा हर वर्ष जनपद का नाम मंडल और प्रदेश स्तर पर रोशन किया जा रहा है। कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी के भी मन्शा है कि ग्रामों में खेल का विकास हो। ग्रामों में खेल कूद नॉटय मंचन गायन की प्रतियोगिताएं आयोजित होकर बच्चे खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल करें और देश का नाम रोशन करें। कहा की बच्चों के लिए खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है यह समय कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है । कहा खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक बौद्धिक विकास भी होता है दिनचर्या ठीक होती है अनुभव मिलता है। कहा कि खेल से अनेक तरह के फायदे हैं विद्यालय के अध्यापक गण रुचि लेकर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अग्रणी करें। अभिभावकों से भी मिले और उन्हें खेल के क्षेत्र में बच्चों को प्रेरित करने के लिए बताएं। कहा की अध्यापक गण जो बच्चे कमजोर हैं वह भी सामान्य बच्चों की तरह आगे आ सके इसलिए मेहनत कर उनको भी खेल से जोंड़ें । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता भानु मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित कर बच्चों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि प्रतियोगिता में बच्चे हार जीत से न डरें। हार जीत के दो पहलू हैं कठिनाइयों का सामना कर आगे बढ़ें। कहा जीतने वाला भी बहुत उत्साहित होता है हारने से सफलता के लिए एक नया रास्ता बनता है अभी अपने को हारा हुआ न मनाकर कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ें। कहा कि कोई भी प्रतियोगिता हो उसमें प्रतिभाग अवश्य करें इससे एक अनुभव मिलेगा पॉजिटिविटी मिलती है।

कहा कि खेल बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है खेल के क्षेत्र में बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें। कहा बच्चे जिस प्रकार खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन किया है वह अवश्य ही सराहनीय है । कहा संवेदनशील होकर एक जिम्मेदार नागरिक बने खेल से जड़े मजबूत होती हैं व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसी प्रकार जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अनुराग अवस्थी जी व नगर पालिका अध्यक्ष जी ने 100 मीटर दौड़ के जूनियर उच्च प्राथमिक विद्यालय के पुरुष वर्ग के बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिताओं में ओवरआल चैंपियन 239 अंक पाकर बिछिया ब्लॉक रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत देवारा कला की बच्ची द्वारा विशेष व्यायाम का प्रदर्शन किया गया साथ ही यूपीएस मिर्री कला की बच्ची सुभाषिनी ने मां काली की थीम पर डांस किया । कार्यक्रम का समापन झंडा उतार कर राष्ट्रगान के साथ किया गया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुनील दत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अनुराग अवस्थी जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनपद के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग किए हुए बच्चे व उन विद्यालयों के अध्यापक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *