यातायात माह के समापन में जिलाधिकारी ने किया बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के प्रति प्रेरित
निर्धारित गति सीमा के अंदर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन ना चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग आदि के सम्बंध जिलाधिकारी ने किया प्रेरित
सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है-जिलाधिकारी*
सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता के लिए किया गया नुक्कड नाटक का आयोजन
आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में चण्डी गढ़ विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बिन्दुओ को विस्तार से अवगत कराया गया । छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया गया। निर्धारित गति सीमा के अंदर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे की हालत में वाहन ना चलाने, आदि के सम्बंध में प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एक छोटी सी गलती भी आपका जान ले सकती है सावधनी से यदि खिलवाड़ किया गया तो आप की स्वयं और परिवार की स्थिति खराब हो सकती है । इसलिए आप सब सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। कहा बिना हेल्मेट कभी भी वाहन न चलाएं वाहन चलाते समय कभी भी फोन का स्तेमाल न करें नींद में गाड़ी कभी भी न चलाएं। कहा एक निर्धारित सीमा में ही वाहन चलाएं अनावश्यक वाहन का प्रयोग न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। कहा आम लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ होनी चाहिए।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षित वाहन परिचालन तथा यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित किया ।
जिलाधिकारी ने अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें,चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें तथा यातायात नियमों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर नुक्कड नाटक के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा के नियमों बचाव सुरक्षित यात्रा निर्धारित क्षमता में ही वाहन में सवारिया बैठने, पैदल चलने वाले यात्रियों को प्राथमिकता आदि के सम्बंध में जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री विधेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), डा० एच०एन० प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री प्रेमचंद, अपर पुलिस अधीक्षक, सुश्री प्रज्ञा सिंह, उपजिलाधिकारी (हसनगंज), श्री ए०के० सिंह, क्षेत्राधिकारी (यातायात), श्री अरविंद चौरसिया, क्षेत्राधिकारी (हसनगंज), अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, श्रीमती श्वेता वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), श्री संजीव कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन प्रथम), श्रीमती शैहपर किदवई, यात्रीकर अधिकारी, श्री जी०सी० वर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, डा० मोहम्मद इरफान, प्रोफेसर, एन०एस०एस० अधिकारी, डा० गुरमिंदर कौर, डीन स्टूटेंड वेलफेयर, सी०यू० यूनीवर्सिटी, उन्नाव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *