थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 को वादिनी की तहरीर पर थाना अचलगंज पर मु0अ0सं0 23/2026 धारा 64(1), 332(बी), 352, 351(3) बीएनएस तथा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को थाना अचलगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त सचिन पुत्र रामभरोसे लोध, निवासी ग्राम जालिमखेड़ा, थाना अचलगंज, जनपद उन्नाव, उम्र 18 वर्ष को जालिमखेड़ा मोड़, आज़ाद मार्ग चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के उपरांत मुकदमे में धारा 65(1) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। Post navigation बारासगवर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार सड़क सुरक्षा माह समापन पर जिलाधिकारी ने बच्चों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक