राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है पिछले चौबीस घंटों में 1,282 टीके लगाए गए भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 8,115 है सक्रिय मामलों की दर 0.02 प्रतिशत है स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.80 प्रतिशत है बीते चौबीस घंटों में 1,308 मरीज स्वस्थ हुए, अब तक स्वस्थ हुए कुल मरीजों की संख्या 4,44,46,514 है पिछले 24 घंटों में 756 नए मामले सामने आए दैनिक सक्रिय मामलों की दर (0.63 प्रतिशत) है साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (0.71 प्रतिशत) है अब तक 92.94 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 1,19,623 जांच की गईकोविड-19 अपडेट : 21 मई Post navigation श्री भूपेन्द्र यादव ने मुम्बई में जुहू समुद्र तट पर जी20 विशाल समुद्र तट स्वच्छता अभियान में भाग लिया जी20 के स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप ने पहली मसौदा नीति विज्ञप्ति जारी करने की घोषणा की