उन्नाव- आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जनपद न्यायाधीश द्वारा की गयी समीक्षा बैठक। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय उन्नाव एवं जनपद के समस्त बाहय न्यायालय तथा समस्त तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के शमनीय आपराधिक मामले, चेक बांउस से सम्बन्धित वाद, बैंक रिकवरी वाद, आरबीटेशन, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, बिजली एवं जल से सम्बन्धित वाद, वैवाहिक वाद, पारिवारिक वाद, राजस्व वाद, अन्य सिविल वाद, यातायाता सम्बन्धी, चालान सम्बन्धी वाद के मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आज दिनांक 30.10.2023 सायं 04:30 बजे माननीय श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की अध्यक्षता में न्यायालय सभागार में एक बैठक आहूत की गयी जिसमें सम्बन्धित पदाधिकारीगण श्री अनिल कुमार सेठ, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री मनीष निगम, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजीव मुकुल पाण्डेय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतुल कुमार उप जिलाधिकारी, आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशाषी अभियन्ता, पीडीनगर, गोकुल बाबा, बांगरमऊ हसनगंज, आर0पी0मिश्रा सहायक एल0डी0एम0, प्रशान्त अवस्थी लेखाधिकारी बी0एस0एन0एल0, जिला सूचना अधिकारी, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक, पैनल अधिवक्ता प्रकाश निगम, संदीप गौड़, उतकर्ष श्रीवास्तव, विवेक कुमार, नीरज सविता, सतीश चन्द्र थाना प्रभारी थेफ्ट आदि उपस्थित हुये। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव के द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदलात को सफल बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया एंव सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर बल दिया गया । Post navigation विश्व कप में भारत ने लगातार छठी जीत का लहराया परचम बदायूं: स्कूल बस और कर में टक्कर, दो की मौत, 16 बच्चे घायल