उन्नाव, आज दिनांक 13.02.2024 को सुमित गौतम पुत्र चंदन जाति एससी नि0 6/12 गांधीनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव ने थाना गंगाघाट पर तहरीरी सूचना दी की आज समय करीब 12.20 बजे प्रार्थी अपने काम से माँ वैष्णव टीलकाम गया था, जहां से वापस आते 1. सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू बटिस्टा 2. आश्चर्य अवस्थी पुत्र अनूप अवस्थी 3. आर्यन 4. मनीष शुक्ला 5. चुनमुन व 10 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे मिश्रा कालोनी ले गये तथा वहां पर मेरे साथ मारपीट की। पुलिस द्वारा सुमित उपरोक्त मेडिकल कराया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। इसी संदर्भ में प्रतिवादी पक्ष द्वारा वादी पक्ष पर बीती रात फायरिंग करने संबन्धी आरोप लगाते हुए कतिपय व्हाट्सएप ग्रपुों पर मैसेज प्रसारित किया जा रहा है, पुलिस द्वारा अभी तक की जांच में फायरिंग होने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है। Post navigation उन्नाव : फांसी के फंदे पर लटका मिला किसान का शव उन्नाव : रोजगार मेले की नियम सारणी